Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गांवों में कोरोना मृतक के अंतिम संस्कार के लिए योगी सरकार देगी इतने हजार रुपए

cm yogi

cm yogi

प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से मृतक व्यक्तियों की अंत्येष्टि के लिए मृतक के परिवार के सदस्य को पांच हजार रुपये का भुगतान किया जाए। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों में यह व्यवस्था की जाएगी। सामान्य रूप से मृत व्यक्तियों का जिस स्थान पर अंत्येष्टि स्थल है उससे कुछ दूरी पर ही कोरोना से मृत व्यक्तियों की अंत्येष्टि का स्थान चिन्हित किया जाए।

पिता की मौत पर रिश्तेदारों ने मोड़ा मुंह, बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा, अंतिम संस्कार

कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही ऐसे  व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाए। कहा कि अंतिम क्रिया के लिए ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पांच हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाए । यदि परिवार जन अंतिम संस्कार में सहयोग न कर पा रहे हों तो ग्राम पंचायत पांच हजार की धनराशि का उपयोग कर ऐसे व्यक्ति का अंतिम संस्कार करे।

भाजपा MLC हरीनारायण चौधरी का कोरोना से मौत, IGIMS में चल रहा था इलाज

अपर मुख्य सचिव ने साफ कहा है कि कोरोना से हुई मौत पर व्यक्ति का अंतिम संस्कार आर्थिक कारणों से किसी भी दशा में प्रभावित न हो।

Exit mobile version