Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत चुनाव के मद्देनजर फिर खंगाली जाने लगी माफिया की कुंडली

Inspector

The body of the inspector was found near the railway track

प्रयागराज।  पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के बाद जिला पुलिस एक बार फिर माफिया की कुंडली खंगालने में जुट गई है। पंचायत चुनावों के मद्दनेजर न सिर्फ चिह्नित माफिया, बल्कि उनके गिरोह के सक्रिय सदस्यों व अन्य गुर्गों की भी मौजूदा गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

पंचायत चुनाव के संबंध में पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके तहत आपराधिक छवि वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चुनाव में किसी तरह का खलल न हो और यह शांतिपूर्वक संपन्न हों, इसके लिए माफिया की कुंडली नए सिरे से खंगाले जाने का काम शुरू हो गया है।

सत्ता पक्ष ने यूपी विधानसभा मेें अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल : अखिलेश यादव

जिले के चार चिह्नित माफिया के साथ ही पंजीकृत गिरोहों व उनके सक्रिय सदस्यों की मौजूदा गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह के मददगारों का भी पता लगाया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि अपराधियों की मौजूदा गतिविधियां क्या हैं। वह जेल में हैं या फिर जमानत पर हैं। जमानत पर छूटने केबाद उनकेखिलाफ कहीं कोई शिकायत लंबित है या नहीं। देहात क्षेत्र केस भी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर इस संबंध में जानकारी मांगी गई है।

पंचायत चुनाव के नोडल अफसर एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि चिह्नित माफिया के साथ ही उनके गुर्गों पर दर्ज मुकदमे, उनकी वर्तमान स्थिति व अन्य गतिविधियों की जानकारी नए सिरे से जुटाई जा रही है। ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है जिससे पंचायत चुनाव में खलल की आशंका है। पाबंद करने समेत अन्य कार्रवाई केसाथ ही इनके खिलाफ जिला बदर की भी कार्रवाई की जाएगी।

26 थाने हैं प्रभावित

पुलिस अफसरों ने बताया कि पंचायत चुनाव का असर जिले के 27 थाना क्षेत्रों में होना है। इनमें मुख्यत: यमुनापार व गंगापार केथाने शामिल हैं। सभी थानों में चिह्नित माफिया के अलावा गुंडा, गैंगस्टर के आरोपितों की सूची नए सिरे से बनवाई जा रही है।

Exit mobile version