Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हफ्ते भर में संतरे के फेसमास्क से मिलेगी दमकती त्वचा जानें जरुर

orange

orange

खूबसूरत और चमकती चेहरा हर किसी की चाहत होती हैं। लड़कियां हो या लड़के आजकल सभी चेहरे की देखभाल के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट लेने से नहीं गुरेज करते हैं।

हांलाकि चेहरे की देखभाल के लिए बहुत से नेचुरल प्रोडक्ट भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इन्हीं में से एक हैं। संतरे का छिलका। जितना फायदा संतरे को खाने से होता हैं।

लगभग उतना ही फायदा संतरे के छिलके के फेसपैक से होता है। तो चलिए जानें छिलके से कैसे फेसपैक बनाएं। घर में खाने के लिए संतरे तो आते ही होंगे। इन संतरों के छिलकों को धूप में सुखा लें। जब ये छिलके अच्छे से सूख जाएं तो इनको मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें।

अब इनका इस्तेमाल पैक बनाने के लिए कर सकते हैं। फेसपैक बनाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर को हल्दी में मिला लें। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। पूरे चेहरे पर लगाने के पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से धो कर चेहरा पोछ लें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार दिखने लगेगा।

Exit mobile version