Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में हमारी इन गलतियों से हो जाते है बाल खराब, जानें कैसे

Hair Fall

Hair Fall

सर्दियों में सर्द हवाओं के कारण त्वचा रूखी होने लगती है। त्वचा के साथ ही ठंडी हवाओं का प्रभाव बालों पर भी पड़ता है। बाल बेजान दिखने लगते हैं। कई सारे लोगों के तो इस मौसम में खूब सारे बाल भी झड़ते हैं। कई बार बालों के खराब होने का कारण उनका ध्यान न रख पाना नहीं होता है बल्कि हमारे द्वारा की गई छोटी- मोटी गलतियों से भी हम बालों के साथ अन्याय कर देते हैं। उदाहरण के लिए जब हम नहाकर निकलते हैं और बालों को टॉवेल से लंबे समय तक ऐसे ही बांधकर सूखने के लिए छोड़ देते हैं तो हम उन्हें टूटने के लिए खुद से अनुमति दे देते हैं क्योंकि गीले बाल यदि जरा सा भी खींचाते हैं तो वे फौरान टूट जाते हैं।

सर्दी के मौसम में यदि आप सोचते हैं कि फटाफट से बालों को तौलिये से सूखा लिया जाए ताकि आपको सर्दी न लगे तो आप आपने बालों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

तौलिये से गीले बालों को सूखाने पर वे झड़ने लगते हैं इसलिए बालों को किसी सूती कपड़े से सूखाएं। पहले कपड़े से धीरे-धीरे से बालों को दबाएं ताकि सारा पानी बाहर निकल जाए और फिर उन्हें हल्के हाथों से पोंछ लें। ऐसा करने से एक भी बाल नहीं झड़ेगा।

यदि सर्दियों में बालों को न धोने की वजह से आप अधिकतर हाई पोनी या टाइट चोटी के रूप में बांधकर रखती हैं तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा करने से बाल हेयर लाइन से निकलने लगते हैं। इस स्थिति में आपको बाल निकलते हुए भी नहीं दिखेंगे और वे निकल भी जाएंगे। थोड़े दिन बाद आपको खुद से ही आपका आगे का करम चौड़ा दिखने लगेगा।

यदि आप घुंघराले बालों को बारीक दांत वाली कंघी से सुलझाएंगे तो आप खुद के बालों की जड़ों को कमजोर करेंगे और यदि यही प्रक्रिया पूरी सर्दी चलती रही तो इसमें कोई दो राय नहीं कि सर्दियों के अंत तक आप आधे से ज्यादा बालों को खो दें।

यदि आपके बाल सिल्की है तब भी गीले बालों को पहली बार मोटे दांत वाले कंघी से ही सुलझाएं। बालों को संवारने के लिए जरूर आप पतले दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version