Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले में किसानों का गन्ना 58 हजार 620 लाख रुपये से ज्यादा का हुआ भुगतान

payment of sugarcane

payment of sugarcane

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान जारी है और अब तक कुल गन्ने की खरीद के सापेक्ष 58 हजार 620 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान जिले की पांचों चीनी मिलों ने कर दिया है। जिसमें हाटा चीनी मिल 97.19 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करके अग्रणी बनी हुयी है।

ज्ञातव्य हो कि पिछले गन्ना पेराई सत्र में जिले की पांच चीनी मिलों में हाटा, रामकोला, सेवरही, खड्डा व कप्तानगंज गन्ने की पेराई कार्य की जिसमें हाटा चीनी मिल ने 62.26 लाख कुन्तल, रामकोला (पंजाब) ने 63.62 लाख कुंतल, सेवरही चीनी मिल ने 42.45 लाख कुंतल, खड्डा चीनी मिल ने 18.31 लाख कुंतल तथा कप्तानगंज चीनी मिल ने 27.75 लाख कुंतल की पेराई कार्य किया।

बदमाशों ने भाजपा नेता का घर किया आग के हवाले, मची अफरातफरी

जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि हाटा चीनी मिल ने 97.19 प्रतिशत गन्ना किसानों का गन्ने मूल्य का भुगतान कर दिया है। इसी तरह रामकोला (पंजाब) ने अपने पेराई का 96.67 प्रतिशत का भुगतान कर दिया है जबकि खड्डा चीनी मिल ने पेराई का 91.20 प्रतिशत, सेवरही चीनी मिल ने 75.89 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है।

बाकी गन्ना मूल्य भुगतान जल्दी ही कराया जायेगा। इसके लिए सभी चीनी मिलों को चेतावनी पत्र जारी कर दिया गया है। अगर गन्ना मूल्य भुगतान में देरी करने कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की गई है।

Exit mobile version