चंडीगढ। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में आठ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ अब राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 221 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार अमृतसर में तीन, जालंधर में तीन तथा पठानकोट और लुधियाना में एक -एक मरीजों की माैत हुई है तथा नौ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, कहा- बाकी मंत्री भी टेस्ट कराएं
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटाें में राज्य में सर्वाधिक 286 नए पाजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के साथ अब पाजिटिव मामले 8799 तक पहुंच गए। सबसे ज्यादा जालंधर में 92 ,लुधियाना 61 ,पटियाला 26 ,अमृतसर 22 ,मोहाली 13 ,फिरोजपुर 21 सहित कुल 286 पाजिटिव मामले सामने आए हैं।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2711 हो गई। हालांकि रिकवरी दर बढ़ने से 5867 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक राज्य में 421593 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ताकि कोरोना का कोई शिकार न हो।