चीन के लोगों के बारे में आपने अजीबोगरीब बातें सुनी होंगी, लेकिन आज हम जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा। हम बात कर रहे हैं चीन के एक गांव जहां दुनिया के सबसे जहरीले सांप पैदा किए जाते हैं। इनमें किंग कोबरा, वाइपर और रैटल स्नेक जैसे एक से बढ़कर एक जहरीले सांप शामिल हैं।
‘बिग बॉस 14’ में हो सकती है राजीव सेन की एंट्री
चीन में हजारों सालों से परंपरागत चिकित्सा पर यकीन किया जाता आ रहा है। इस चिकित्सा के तहत जंगली जानवरों और पेड़-पौधों से किसी भी बीमारी के इलाज का दावा किया जाता है। सांप से स्किन डिसीज के इलाज का सबसे पहला जिक्र 100 A.D. में मिलता है। तब चीन में स्किन की गंभीर समस्या में मरीजों का इलाज सांप की त्वचा की लुगदी बनाकर उसे लगाकर किया जाता था।
स्किन की बीमारियों से बढ़ते-बढ़ते सांप को गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर में भी इस्तेमाल किया जाने लगा। ऐसे ही सांप का जहर दिल के मरीज को दिया जाता है। माना जाता है कि सांप से तैयार दवा शराब पीने से पहले ली जाए तो लिवर पर शराब का असर नहीं होता है और पीने वाला हरदम स्वस्थ रहता है। मॉडर्न चीन में भी ट्रेडिशनल चिकित्सा के तहत सांपों का खूब उपयोग होता है। चीन के जिसिकियाओ गांव में लगभग 90 प्रतिशत तक सांपों की जरूरत पूरा करता है इसलिए इसे स्नेक विलेज या सांपों का गांव भी कहते हैं।