लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में अब तक 17 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच की गयी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में गुरूवार को एक दिन में 50,697 सैम्पल की जांच की गयी। कोविड-19 की जांच में 17 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 17,05,348 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि जिलों में स्टैटिक बूथ बनाये जा रहे है जिनमें एन्टीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटें में कोरोना के 2712 नये मामले आये है। राज्य में 21,711 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 37,712 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3147 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2879 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 268 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
इस फर्जी प्रचार से जंगलराज को कब तक ढका जायेगा, यूपी की जनता दहशत में है : प्रियंका
श्री योगी ने बताया कि पिछले चार महीनों में छह लाख टेस्ट व 24 जून से 24 जुलाई तक एक महीने में 11 लाख सैम्पल की कोविड-19 की जांच की गयी। इस प्रकार प्रदेश ने अब तक कोविड जांच के 17 लाख के आंकड़ें को पार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्रवाई के तहत 1,84,602 सर्विलांस टीम द्वारा 1,33,06,810 घरों के 6,77,18,244 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 56,164 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 69,633 लक्षणात्मक लोग मिले है।
सीएम योगी अयोध्या दौरा 25 जुलाई को, भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख चिकित्सालयों पर कोविड जांच की सैम्पलिंग के लिए प्रतिदिन एक मोबाइल वैन भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है। इस वैन को कोविड टेस्टिंग वैन का नाम दिया गया है। जिन अस्पतालों पर यह वैन जायेगी उन अस्पतालों का यह दायित्व होगा कि वहां भर्ती मरीजों की सैम्पलिंग कराकर उनकी कोविड की जांच करा ले।