Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में एक दिन में लगे 26.36 लाख से ज्यादा टीका, लखनऊ में मिला सिर्फ एक केस

उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में एक और रिकॉर्ड कायम किया है। शुक्रवार को प्रदेश में 26,36,484 डोज लगायी गयी। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 9,32,95,450 लोगों का टीकाकरण हो गया है। प्रदेश में 50 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दे दी गयी है।

इस बीच प्रदेश में कोविड की रोकथाम के लिए जारी एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। यूपी में कोरोना संक्रमण किस कदर कमजोर पड़ चुका है इसका अंदाजा बीते 24 घंटों में हुई टेस्टिंग से सहज ही लगाया जा सकता है। पिछले 24 घंटे में हुई एक लाख 91 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्टिंग में मात्र 17 नये मरीजों मिले, जबकि एक और की मौत हो गयी।

राजधानी लखनऊ में भी सिर्फ एक संक्रमित मिला है। इसी अवधि में प्रदेश में 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 191 रह गयी है। प्रदेश के 35 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है।

गुरुवार को हुई कोविड टेस्टिंग में 61 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। यही नहीं, टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में नंबर एक यूपी में अब तक 07 करोड़ 59 लाख से ज्यादा सैंपल की कोविड जांच की जा चुकी है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 16 लाख 86 हजार 565 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

कोविड की ताजा स्थिति के अनुसार अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

Exit mobile version