सबको पोषण, सबको राशन के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कार्डधारको को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शास्त्रीनगर तेजगढी स्थित सुकरमा देवी की राशन की दुकान के समीप आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मा0 नगर विकास मंत्री जी द्वारा सात व राशन की दुकान में 100 कार्डधारको/हितग्राहियो को निःशुल्क खाद्यान्न व बैग का वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संबंध में बनायी गयी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया व प्रधानमंत्री ने प्रदेश के पांच लाभार्थियों/हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। उन्होने कहा कि दीपावली तक मुफ्त राशन का वितरण जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें संतोष है कि दिल्ली से जो अन्न भेजा जा रहा है उसका एक-एक दाना लाभार्थियो की थाली तक पहुंच रहा है। उन्होने कहा कि पहले गरीब के अनाज की लूट हो जाती थी लेकिन वह रास्ता अब नहीं बचा है। उन्होने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुये कहा कि वह योगी व कर्मयोगी दोनो है। उन्होने कहा कि 05 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज होगा। इस दिन एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सशक्त किया गया, कश्मीर से धारा-370 हटायी गयी, भव्य राम मंदिर निर्माण की तरफ पहला कदम रखा गया तथा आज ही के दिन भारत की राष्ट्रीय पहचान रहे हॉकी में चार दशक बाद स्वर्णिम पल आया है तथा ओलंपिक के मैदान पर हॉकी ने गौरव दिलाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कोरोना महामारी टीकाकरण में 50 करोड लोगो को वैक्सीनेशन किये जाने का आंकडा पार होने वाला है। उन्होने कहा कि देश में रू0 2.5 लाख करोड का एक्सपोर्ट हुआ, जीएसटी कलेक्शन बढिया हुआ तथा आजादी के बाद पहली बार कृषि निर्यात में देश टॉप 10 में आया। उन्होने मेक इन इंडिया के तहत बनाये गये विमान वाहक पोत का समुद्र में ट्रायल शुरू हुआ। उन्होने कहा कि देश में एक भी गरीब ऐसा न हो कि जिसके पास राशन न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि गेहूॅ व धान खरीद में यूपी ने रिकार्ड कायम किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार आमजन के कल्याणार्थ निरंतर कार्यरत है। उन्होने कहा कि 17 लाख गरीबो को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पक्के घर स्वीकृत हुये है, 1.5 करोड लोगो को उज्जवला योजना से लाभान्वित कर गैस कनेक्शन दिया गया, हर घर जल पहुंचाने के मिशन पर निरंतर कार्य किया जा रहा है, उन्होेने कहा कि गरीबो से जुडी योजनाएं जल्द से जल्द जमीन पर आये इसके प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 को सदैव राजनीति के चश्मे से देखा गया। उन्होने कहा कि भारत की समृद्धि का रास्ता उ0प्र0 से होकर गुजरता है लेकिन कुछ लोगो ने उ0प्र0 को नहीं खुद को समृद्ध किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अपराधियों, डराने-धमकाने वालो व अवैध कब्जा करने वालो में भय का माहौल है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में जनता के हिस्से का एक-एक पैसा लाभार्थियों के खातो में पहुंच रहा है। उन्होने कहा कि यूपी निवेश का केन्द्र बन रहा है तथा बडे लक्ष्यो व बडे संकल्पो के साथ उ0प्र0 आगे बढ रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि दीपावली तक मुफ्त राशन का वितरण जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री ने वाराणसी की श्रीमती बादामी, कुशीनगर की श्रीमती अमरावती, झांसी के पंकज सहगल, सुल्तानपुर की श्रीमती बबीता यादव व सहारनपुर की श्रीमती कमलेश से सीधा वर्चुअल संवाद स्थापित किया। लाभार्थियो ने बताया कि उन्हें पक्का मकान, गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली कनेक्शन आदि योजनाओ का लाभ मिला है तथा सभी लोग बडे खुश है। प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियो से कहा कि वह अपने बच्चो को जरूर पढाये। उन्होने कहा कि अब लाभार्थियो के खाते में अनुमन्य धनराशि सीधे हस्तानांतरित की जाती है। उन्होने कहा कि आम आदमी को उसका हक मिले इसी पर केन्द्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अयोध्या से सीधा संवाद करते हुये मा0 प्रधानमंत्री जी को उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सदी की सबसे बडी महामारी कोरोना में भी निरंतर योजनाओ पर कार्य किया गया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अप्रैल 2020 में किया गया। अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक कोरोना की प्रथम लहर में गरीबो को निःशुल्क राशन दिया गया तथा अब मई 2021 से नवम्बर 2021 तक योजनान्तर्गत निःशुल्क राशन दिया जायेगा। उन्होने कहा कि इस योजना से देश के 80 करोड व प्रदेश की 80 हजार से अधिक राशन की दुकानो के माध्यम से 15 करोड से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट से महामारी नियंत्रण में सहायता मिली। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में कोरोना के सबसे ज्यादा टेस्ट करीब 6.67 करोड टेस्ट कराये गये तथा कोरोना के 5.21 करोड से ज्यादा टीकाकरण उ0प्र0 मे कराये गये। उन्होने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षा का कवच है। उन्होने कहा कि प्रधानमत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्ग निःशुल्क खाद्यान्न के साथ निःशुल्क वाटरप्रूफ बैग भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि अयोध्या अब नया अयोध्या बन रहा है।
वहीं मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने 07 लाभार्थियो को निःशुल्क खाद्यान्न व निःशुल्क बैग का वितरण किया। संबंधित राशन की दुकान में 100 से अधिक कार्डधारको को निःशुल्क बैग में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। जिन लाभार्थियो को वितरण किया गया उनमें अनीता रानी, पूनम, जयवीरी, मीनू, कुसुम, शीला, मोना देवी है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में विभिन्न केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ सीधे पात्रो तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 15 करोड से अधिक लोगो को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुकेश सिंघल, विनीत शारदा, नगरायुक्त मनीष बंसल, एडीएम वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल, नगर अजय तिवारी, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राघेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, आमजन व लाभार्थी उपस्थित रहे।