वास्तु शास्त्र में घर में लकड़ी का फर्नीचर (Wooden Furniture) रखने के बारे में। लकड़ी का फर्नीचर घर की शोभा को बढ़ाता है और लगभग हर घर में लकड़ी का कोई न कोई फर्नीचर तो हमें देखने को मिल ही जाता है।
हम फर्नीचर (Furniture) तो ले आते हैं, लेकिन हमें उसे रखने की सही दिशा का ज्ञान नहीं होता। इसलिए घर में जहां जगह मिलती है, वहीं पर फर्नीचर रख देते है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फर्नीचर रखने के लिये भी एक सही दिशा निर्धारित होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किसी भी कमरे में, ड्राइंग रूम में या अन्य किसी जगह पर लकड़ी का फर्नीचर रखने के लिये आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना ठीक होता है। क्योंकि इस दिशा का संबंध काष्ठ, यानी लकड़ी से होता है।
अतः आग्नेय कोण में लकड़ी का फर्नीचर (Wooden Furniture) रखने से उस दिशा से संबंधित तत्वों का शुभ फल प्राप्त होता है।