नई दिल्ली। ठंडियों के मौसम में हम सभी को अपनी सेहत का ध्यान तो रखना ही होता है साथ ही त्वचा का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। आपको बता दें कि अगर आपके घर पर कोई नवजात शिशु है, तो उसका ख़ासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकी छोटे बच्चे काफी नाज़ुक होते हैं, शायद तभी ठंड के मौसम में बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना अधिक होती है। आपको बता दें कि ठंड में बच्चों को नहलाने से पहले तेल से मालिश की जाती है, ताकि बच्चों का शरीर गर्म रहे और मांसपेशियां मज़बूत व ताकतवर बनें।
गणतंत्र दिवस : सख्त सुरक्षा के बीच कश्मीर में फहराया गया तिरंगा
नारियल का तेल बच्चों के लिए काफी लाभकारी होता है। नारियल के तेल में आयरन काफी मात्रा में मौजूद होता है, शायद इसलिए ही इसकी मालिश से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन-सी, ई और के भी मौजूद होता है जो बच्चों की सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद रहता है।