नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर पर पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। साथ ही कच्छ में सोलर पार्क की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की। पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है।
जो कच्छ कभी वीरान रहता था, वही कच्छ देश और दुनिया के पर्यटकों का प्रमुख केंद्र बन रहा है।
कच्छ का सफेद रण पूरी दुनिया को आकर्षित करता है।
औसतन 4-5 लाख पर्यटक रणोत्सव के दौरान यहां आते हैं: पीएम @narendramodi #KutchWelcomesPMModi https://t.co/TeWubVSQQZ— BJP LIVE (@BJPLive) December 15, 2020
पीएम मोदी ने बताया कि आज से 118 साल पहले 15 दिसंबर को ही है। अहमदाबाद में इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का उद्घाटन हुआ। उसका आकर्षण भानु ताप यंत्र था, जो कि सूर्य की गर्मी से चलने वाला यंत्र था। अब 118 साल बाद यहां सूरज की गर्मी से चलने वाले इतने बड़े पार्क का उद्घाटन हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इन पार्क से अब बिजली का बिल कम होने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने बताया कि इस एनर्जी पार्क से प्रदूषण से लड़ने में मदद मिलेगी, ये करीब नौ करोड़ पेड़ लगाने लायक है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे एक लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी, किसानों के लिए विशेष सुविधाएं की जा रही हैं। पीएम ने कहा कि हमने नहरों पर भी सोलर पैनल लगा दिए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के मेरे आदिवासी भाई-बहनों, यहां के किसानों-पशुपालकों, सामान्य जनों को होने वाला है। आज कच्छ देश के सबसे तेजी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक है। यहां की कनेक्टिविटी दिनों दिन बेहतर हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कच्छ ने नई आयु प्रौद्योगिकी और नई आयु अर्थव्यवस्था दोनों ही दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि खावड़ा में अक्षय ऊर्जा पार्क हो, मांडवी में विलवणीकरण संयंत्र हो और अंजार में सरहद डेहरी के नए ऑटोमैटिक प्लांट का शिलान्यास, तीनों ही कच्छ की विकास यात्रा में नए आयाम लिखने वाले हैं। पीएम मोदी कच्छ में किसानों के एक समूह से मुलाकात की है। बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी है।