बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। बता दे लोग इनाया की क्यूटनेस पर खूब प्यार लुटाते हैं। यही वजह है कि कई बार इनाया की पॉपुलैरिटी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान से भी आगे निकल जाती है। दरअसल कुणाल और सोहा अक्सर अपनी बेटी की क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें नन्ही इनाया चपाती बनाती दिखाई दे रही हैं तो कभी पतंग उड़ाती हुई। वहीं, हम बात करें बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स के बारे में तो करीना कपूर के लाडले तैमूर इस मामले में टॉप पर रहते हैं। लेकिन तैमूर की ही कजिन इनाया खेमू की क्यूटनेस अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना देती है।
खदान में विस्फट, मलबे में दबकर दो की मौत, आक्रोशित श्रमिकों ने किया हंगामा
इनाया मम्मी सोहा और पापा कुणाल दोनों की लाडली हैं। बता दे लाडली इनाया खेमू को पेन्टिंग करने का शौक है। वो कभी पापा के साथ तो कभी मम्मी के साथ पेन्टिंग करती दिखाई देती हैं।