Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में शामिल करें ये आहार, हर दिन बढ़ेगा निखार

Beautiful

खूबसूरत और जवां दिखने की चाहत भला किसे नहीं होती। खासतौर से महिलाएं अपनी ब्यूटी को लेकर काफी परेशान रहती हैं। इसके लिए वे कई तरह की क्रीम और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। आपको बता दें कि जिस तरह से हमारे स्वास्थ्य के लिए खानपान जरूरी है, उसी तरह से स्किन को हेल्दी रखने के लिए भी आपकी डाइट बहुत मायने रखती हैं। चेहरे की खूबसूरती अंदर से आती है। आहार से मिले जरूरी पोषक तत्व स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाव करते हुए चमकती त्वचा (Glowing Skin) पाने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए। इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग (Glowing Skin) और सुंदर बनी रहेगी। आइये जानते हैं इन आहार के बारे में…

अनार

अनार के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह आयरन से भरपूर होता है। इसलिए शरीर के अंदर हीमोग्लोबिन बढ़ाने के मामले में ये हमेशा ही बेस्ट रहता है। आयरन साथ ही अनार में ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स भर-भरकर होते हैं। आयरन शरीर के अंदर हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाता है, जिससे त्वचा में नैचरल रेडिऐंट ग्लो आता है। आयरन आपकी त्वचा की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और इनकी इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है। ताकि आपकी त्वचा पर जल्दी से कोई बैक्टीरिया या फंगस ऐक्टिव ना हो पाए। ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा की अंदरूनी सूजन से बचाते हैं। इसलिए आपकी स्किन टाइट, क्लीन और जवां बनी रहती है।

हल्दी

त्वचा के लिए हल्दी का इस्तेमाल सालों से किया जाता रहा है। दरअसल, हल्दी में पॉलीफेनोल्स मौजूद होते हैं। यह त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को कम कर सकता है, जिससे उसकी निखार बरकरार रह सकती है। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों से लड़ कर उसकी चमक को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं।

पपीता

स्किन केयर के लिए एक और बहुत अच्छा फूड है पपीता जो आपके फेस को साफ और एक्ने फ्री रखता है। पपीते में पेपेन होता है जो एक तरह का डाइजेस्टिव एंजाइम है। ये एंजाइम इतना असरदार होता है कि इससे डेड स्किन सेल्स भी आसानी से हट जाते हैं। ये एक्ने के निशान, स्किन के मॉइश्चर और बंद पोर्स के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।

चुकंदर

चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो बॉडी को डीटॉक्स करती है। डीटॉक्स होने की वजह से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। ऐसे में अगर आप अपनी डाइट में चुकंदर को शामिल करें तो यह आपकी स्किन को हेल्दी और प्रॉब्लम फ्री रखेगा।

एवोकाडो

आप हर दिन सिर्फ एक एवोकाडो खाकर त्वचा पर बुढ़ापा दिखाने वाली समस्याओं से बच सकती हैं। जैसे, एवोकाडो में पाए जाने वाले ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स आपकी त्वचा को फ्री-रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। जैसे, झुर्रियां, अंदरूनी सूजन और स्किन डलनेस। यह आपकी त्वचा की कोशिकाओं को पोषण देकर इन्हें जवां और ग्लोइंग बनाए रखने का काम करता है। यह सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से त्वचा को बचाता है। साथ ही पिग्मेंटेशन को रोकने में मदद करता है। इसलिए हर दिन एक एवोकाडो खाकर त्वचा को ग्लोइंग रखा जा सकता है।

ब्रोकली

ब्रोकली की गिनती एक सूपरफूड के रूप में की जाती है। यह न केवल एंटीऑक्सीडेंट बल्कि विटामिन सी से भी समृद्ध होता है। इसमें जिंक और कॉपर भी अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व त्वचा को हेल्दी बनाये रखते हैं। इसके अलावा, ब्रोकली में संक्रमण से भी लड़ने की क्षमता होती है। इसके ये सभी गुण त्वचा की चमक को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

लहसुन

लहसुन स्किन को क्लीन और पिंपल फ्री बनाने में मदद करता है। लहसुन नैचुरल एंटीबायोटिक के तौर पर काम करता है जिससे ब्लड प्यूरिफाई करने में मदद मिलती है। लहसुन से इम्यून सिस्टम भी मज़बूत बनाता है। लहसुन स्किन के टिशू को रिपेयर करने में भी मदद करता है।

Exit mobile version