Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मी और उमस में ये आइस टी आपके गले को देगी तरावट, तो हो जाए….

Ice Tea

Ice Tea

इस गर्म और उमस वाले मौसम में गले को तरावट देने के नए-नए तरीके अगर आप भी तलाशती रहती हैं, तो अपने मेन्यू में आइस टी (Ice Tea) को भी अब शामिल कर लें। आसानी से बनने वाली आइस टी की रेसिपीज बता रहे हैं-

लेमन आइस टी (Ice Tea) 

सामग्री-

-पानी 5 कप

-चाय पत्ती 2 चम्मच

-नींबू का रस 3 चम्मच

-शहद 3 चम्मच

-आइस क्यूब्स आवश्यकतानुसार

– लेमन स्लाइस गार्निशिंग के लिए

लेमन आइस टी (Ice Tea) बनाने का तरीका-

सॉसपेन में पानी डालें और उसे उबालें। चाय पत्ती डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। जब चाय उबलने लगे तो गैस ऑफ करें और उसमें शहद व नींबू का रस डालकर मिलाएं। चाय को छानकर अच्छी तरह से ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इसे सर्विंग गिलास में डालें। उसमें आइस क्यूब्स डालें। नीबू के टुकड़े से गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

मसालेदार आइस्ड टी (Ice Tea) 

सामग्री-

-पानी 4 कप

-दालचीनी 2 टुकड़ा

-काली मिर्च 20

-अदरक 1 टुकड़ा

-सौंफ 2 चम्मच

-छोटी इलायची 5

-आइस क्यूब्स आवश्यकतानुसार

-टी बैग 2

-चीनी स्वादानुसार

-नींबू के टुकड़े गार्निशिंग के लिए

-पुदीना गार्निशिंग के लिए

मसालेदार आइस्ड टी (Ice Tea) बनाने का तरीका-

सॉसपेन में पानी डालें। उसमें दालचीनी, काली मिर्च, अदरक, सौंफ और इलायची को डालकर उबालें। अब पैन में चीनी और टी बैग डालकर लगभग एक मिनट तक और उबालें। एक बड़े बरतन में इसे छान लें और पूरी तरह से ठंडा होने दें। सर्विंग गिलास में इस मसालेदार आइस टी को डालें। उसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डालें। नीबू और पुदीना से गार्निश कर सर्व करें।

Exit mobile version