Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस विधायक के परिवार से जुड़े संस्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Income tax department raids Congress MLA

Income tax department raids Congress MLA

मध्य प्रदेश बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के परिवार से जुड़े संस्थानों पर गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापे मारे हैं।

बैतूल शहर के कोसमी इलाके में स्थित बैतूल आयल एंड फ्लोर मिल, निजी स्कूल, कोठी, बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित वेयर हाउस और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय में आयकर विभाग की टीम पहुंचकर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है।

यूपी बजट सत्र : राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा

बैतूल में सभी स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। इसके साथ ही मौके पर पुलिस का बज्र वाहन भी है। किसी को भी अंदर और बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। सभी के मोबाइल भी जब्त कर लिये गये हैं। किसी से फोन पर बात करने की अनुमति नहीं है जिला आयकर अधिकारी आरके चौहान ने छापे की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर टीमें पहुंची हैं।

आयकर विभाग की टीम के सदस्य जिन दर्जन भर वाहनों में सवार होकर पहुंचे हैं, उन सभी पर नेटलिंक समिट फरवरी 2021 के पोस्टर चस्पा हैं। यह भी जानकारी मिली है कि डागा परिवार से जुड़े संस्थानों के मुंबई, सतना और सोलापुर के कार्यालय, फैक्ट्री में भी आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं।

Exit mobile version