आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 2.02 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वापस किए हैं। विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 1.99 करोड़ करदाताओं को 71,865 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मामले में 2.20 लाख इकाइयों को 1.28 लाख करोड़ रुपये लौटाये गए हैं।
CBDT issues refunds of over Rs. 2,00,411 crore to more than 2.02 crore taxpayers between 1st April,2020 to 8th March,2021. Income tax refunds of Rs. 71,865 crore have been issued in 1,99,44,329 cases & corporate tax refunds of Rs. 1,28,546 crore have been issued in 2,20,372 cases
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) March 10, 2021
PNB और केनरा बैंक ग्राहक कृपया ध्यान दें! चेकबुक, IFSC और MICR कोड कर लें अपडेट, वरना…
आयकर विभाग के अनुसार, सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से आठ मार्च 2021 के दौरान 2.02 करोड़ टैक्स पेयर्स को 2,00,411 करोड़ रुपये वापस किए हैं।