Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा MLC पम्पी जैन के प्रतिष्ठानों से आयकर को मिली दो करोड़ की नकदी

SP MLC Pumpi Jain

SP MLC Pumpi Jain

कानपुर/कन्नौज। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद दो और इत्र कारोबारियों ने डीजीसीआई और आयकर की टीम छापेमारी कर रही है। दूसरे दिन इत्र कारोबारी व सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी और फौजान मलिक के प्रतिष्ठानों से टीम को क्रमश: दो करोड़ और ढ़ाई करोड़ रुपये की नकदी मिली है। हालांकि अभी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है और नकदी बढ़ने की संभावना है।

जीएसटी की डीजीसीआई टीम और आयकर की टीम संयुक्त रुप से कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के यहां से छापेमारी करके करीब दो सौ करोड़ रुपये की नकदी बरामदी हुई। इसके बाद टीम सपा एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के करीब 35 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्रवाई शुरु हुई।

दूसरे दिन शनिवार को पुष्पराज और फौजान मलिक के प्रतिष्ठानों से क्रमश: दो करोड़ और ढ़ाई करोड़ की नकदी मिली है। दोनों कारोबारियों के कन्नौज के आवास व प्रतिष्ठानों पर अभी छापेमारी जारी है।

उप्र के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में अबतक 42565 करोड़ का भुगतान

आयकर विभाग की टीम ने फौजान मलिक के घर पर एचडीएफसी बैंक के कर्मियों को बुलाकर नोट गिनने की मशीन भी मंगाई है। टीम ने फौजान के कारखाने से प्रिंटर, कंप्यूटर को भी जब्त कर लिया है। छापे में आयकर विभाग को जानकारी भी मिली है कि पम्पी जैन मध्य एशिया के देशों से करीब 40 करोड़ निवेश के रूप में अपने कारोबार में लाए। आयकर विभाग जांच कर रहा है कि इस रुपये को किस तरह से लाया गया है। साथ ही पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के यहां मिले स्टाक का भी रजिस्टर से सत्यापन किया जा रहा है।

Exit mobile version