भोपाल। सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर (Harvansh Singh Rathore) के मकान पर रविवार सुबह आठ बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम पहुंची।
अधिकारियों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले पर दबिश दी है। राठौर बंगाले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। टीम ने गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा आयकर विभाग की सर्वे टीम ने भीतर बाजार निवासी भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी व राकेश छाबड़ा के घर भी सर्वे की कार्रवाई की है। इस छापामार कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
ये छापेमारी उस समय पर हुई है, जब हरवंश सिंह राठौर (Harvansh Singh Rathore) का नाम जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं। हरवंश सिंंह राठौर के सदर इलाके में बने राठौर बंगले पर ये कार्रवाई चल रही है। इस छापेमारी में करीब 10 गाड़ियों में सवार होकर टीम पहुंची थी। छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग और राठौर के समर्थकों की वहां पर भीड़ जमा है।
आयकर विभाग को बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद ये छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में राठौर परिवार की संपत्तियां मौजूद हैं।
खुद विधायक और पिता रह चुके शिवराज के कार्यकाल में मंत्री
हरवंश सिंह राठौर (Harvansh Singh Rathore) 2013 में सागर जिले की बंडा विधानसभा से विधायक थे। इसके अलावा उनके पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह राठौर के दोनों बेटे हरवंश और कुलदीप राठौर राजनीति में खासे एक्टिव हैं, और इस समय दोनों ही भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में इनकम टैक्स की रेड दोनों की दावेदारी को कमजोर कर सकती है।
जॉर्ज सोरोस को बाइडेन ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इनको भी किया गया सम्मानित
माना जा रहा है कि इस छापेमार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नकदी का खुलासा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि राठौर परिवार के सागर जिले में कई बिजनेस हैं, इसके अलावा प्रॉपर्टी का काम भी बड़े लेवल पर किया जाता है। फिलहाल आयकर विभाग के अफसर संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।