नोएडा। सेक्टर 50 में स्थित पूर्व IPS के घर पर रविवार की देर शाम इनकम टैक्स की टीम पंहुची और गार्ड के पास से मौजूद मोबाइल अपने कब्जे में लेने के साथ अंदर कोठी में बढ़ गई। विभाग ने तुरंत जांच शुरू कर दी। तीन से चार घंटे होने तक लगातार ये छापामारी जारी थी।
कोठी एक पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह की है, जहां इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक ये टीम रविवार की रात करीब 9 बजे यहां अचानक पंहुची और कोठी पर तैनात गार्डों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए।
कानपुर बस हादसा: आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, कई वाहनों और राहगीरों को रौंदा था
इसके बाद टीम ने अंदर प्रवेश किया। सूत्रों की मानें तो आईपीएस के घर के बेसमेंट में मौजूद लॉकरों को खंगाला गया। फिलहाल अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये छापेमारी किस सम्बन्ध की जा रही है।