Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले इत्र व्यापारी के आवास पर इनकम टैक्स की रेड

यूपी में आयकर विभाग की टीम एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। इनकम टैक्स की कानपुर टीम ने टैक्स चोरी के शक में गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की। कानपुर शहर के जूही थाना स्थित आनंदपुरी में उनके आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी सुबह सात बजे से छापेमारी जारी है।

पीयूष जैन के परिवार के पम्मी जैन सपा के नेता हैं। वह सपा के फाइनेंसर भी माने जाते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले समाजवादी परफ्यूम लांच किया था। इसके बाद से ही वे सरकार के निशाने पर थे।

खबर लिखे जाने तक अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि उनके आवास पर अधिकारियों ने पैसे गिनने वाले मशीनें मंगवाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने इत्र व्यापारी के कन्नौज के स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

अखिलेश यादव किसी रैली या कार्यक्रम में नहीं लेंगे हिस्सा, जानें क्यों लिया ये फैसला

सूत्रों के मुताबिक कानपुर जोन के डीआई के अलावा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर भी छापेमारी में मौजूद छापेमारी में मौजूद है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुबह सात बजे इत्र व्यापारी पीयूष जैन के सभी ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा। अधिकारियों ने छापेमारी से पहले स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली। टीम ने इत्र व्यापारी के आवास को किले में बदल दिया है।

इधर, छापेमारी के कुछ ही देर में यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई। शहर के दूसरे व्यापारी इस कार्रवाई से सकते में आ गए और काफी देर तक हड़बड़ी में रहे। छापेमारी के दौरान किसी को भी घर के अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं है

वहीं एक अधिकारी ने केवल इतना ही बताया कि यह सर्वे नहीं है, बल्कि छापा है।आय और टैक्स से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। छापेमारी खत्म होने के बाद ही इस बारे में ज्यादा कुछ कहा जा सकता है। कानपुर और कन्नौज में एक साथ छापेमारी से सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने यूपी में सपा से जुड़े नेताओं के आवास पर छापेमारी की थी।

Exit mobile version