Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इनकम टैक्स का एक्शन, गहलोत के करीबी के 53 ठिकानों पर छापा

Prakashan Group

income tax raid

जयपुर। एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हमलावर है तो दूसरी तरफ केंद्रीय एजेंसियां भी एक्शन में हैं। दिल्ली में सीबीआई के एक्शन के बाद अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग एक्शन (Income tax raid) मोड में है। आयकर विभाग ने 7 राज्यों में छापेमारी की है।

बताया जा रहा है कि राजनीतिक फंडिंग को लेकर ये छापेमारी की गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है।

यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है। हुसैनगंज के छितवापुर इलाके में उनका आवास है।

मंगोलिया ने भारत को स्पेशल गिफ्ट में दिया घोडा, राजनाथ ने नाम दिया ‘तेजस’

वहीं, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे (Income tax raid) पड़े हैं। राजेन्द्र यादव के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं। वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर आईटी की रेड जारी है।

Exit mobile version