Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय सहित सपा नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

Income Tax Raid

Income Tax Raid

लखनऊ/कानपुर। आयकर विभाग की जांच इकाई ने बुधवार सुबह लखनऊ और कानपुर में चार ठिकानों पर छापेमारी (Income Tax Raid) करके जांच शुरू की है। इनमें लखनऊ के एक और कानपुर के तीन ठिकानें शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के छितवापुर इलाके में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालकुआं स्थित आवास पर छापा (Income Tax Raid)  मारा गया है।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9 बजे इनके घर IT की टीम पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम यूपी के 24 शहरों में छापेमारी (Income Tax Raid)  कर रही है।

घर की तीसरी मंजिल पर इनकम टैक्स की टीम कागजों की छापेमारी कर रही है। हालांकि, इस दौरान टीम को अभी क्या मिला है यह पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक कार्यवाई जारी रहेगी। इस दौरान मौके पर इलाके के सैकड़ों लोग एकत्र हो चुके हैं। छितवापुर इलाके के लोगों ने बताया कि मकान के अंदर पुलिस के कई जवान साथ में मौजूद है।

इनकम टैक्स का एक्शन, गहलोत के करीबी के 53 ठिकानों पर छापा

राजनीतिक फंड में हेर- फेर का मामला बताया जा रहा है। हालांकि इनकम टैक्स के अधिकारी फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं। गोपाल राय लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से भी जुड़े रहे हैं।

जबकि कानपुर में सपा नेता के तीन ठिकाने जांच के दायरे में हैं। यहां पर सुबह 8.00 बजे से तीन टीमें जांच कर रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों आयकर विभाग के पड़े छापे के दौरान पार्टी फंड में करोड़ों रुपये के चंदे के लेन-देन क साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version