Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वृंदावन बेवरेजेस (कोका कोला) की फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा

Prakashan Group

income tax raid

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा स्थित कोल्ड ड्रिंक कंपनी वृंदावन बेवरेजेस (कोका कोला) पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने शुक्रवार को सुबह छापेमारी (Raid) शुरू की जो देर शाम तक जारी रही।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने फैक्ट्री परिसर में छापेमारी शुरु कर कर्मचारियों के अंदर जाने पर रोक लगा दी। उसकी जानकारी मिलते ही आसपास कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

बरेली में कोका कोला कंपनी परिसर में छापामारी शुरू होने के बाद सिर्फ संबंधित कंपनी के अधिकारियों को ही अंदर आने दिया गया। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। आयकर विभाग की छापा टीम में बड़ी तादाद में पुलिसबल के जवान भी मौजूद थे।

स्थानीय अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि छापामारी आयकर विभाग दिल्ली की टीमों ने की है। देशभर में कई ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई हो रही है। सूत्रों ने बताया कि ये छापे लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर हो डाले गये है। उद्योगपति सौरभ लधानी और विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स, गोमती नगर के स्थित ठिकानों, रिवर साइड मॉल आदि पर छापा डाला गया है।

Exit mobile version