Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PRD जवानों को मिला नए वर्ष पर बड़ा तोहफा, दैनिक भत्ते में योगी सरकार ने की बढ़ोतरी

PRD Javano

PRD Javano

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को नए वर्ष का तोहफा मिला है। इनके दैनिक भत्ते में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब इन्हें दैनिक भत्ते के रूप में 500 रुपये मिलेंगे। 35 हजार पीआरडी जवानों (PRD Javano) को इसका फायदा मिलेगा।

सीएम योगी ने पीआरडी जवानों (PRD  Javano)  का भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। वर्तमान में प्रदेश में 35 हजार पीआरडी जवान हैं। इन सभी को बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम से पीआरडी जवानों (PRD  Javano) में खुशी है।

साथ ही युवा मंगल दलों से नशे के कारोबार को समाप्त करने, स्वच्छता अभियान चलाने, खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने, टीबी के रोगियों को चिन्हित करने में सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version