सोमवार की सुबह MCX पर सोने (Gold) के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में करीब 1.14% की बढ़ोतरी देखी गई और यह करीब ₹1,22,449 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ-साथ चांदी (दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट) लगभग 2% तेजी के साथ ₹1,50,720 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। यह तेजी बाजार के लिए खास है क्योंकि पिछली कुछ सत्रों में सोने-चांदी (Gold-Silver) में गिरावट भी आई थी और उसके बाद एक अच्छा मोड़ देखने को मिला है।
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है, जिससे डॉलर के मुकाबले सोना-चांदी (Gold-Silver) निवेशकों के लिए और आकर्षक हो गए। जब डॉलर कमजोर होता है, तो भारत जैसे देशों में (जहां रूपया-डॉलर की रिश्ता मायने रखता है) इन धातुओं की कीमत ऊपर जाती है।
वहीं अमेरिका के जॉब मार्केट और कंज्यूमर सेंटिमेंट में कमजोरी दिखी है। इन संकेतों ने यह उम्मीद जगाई है कि Federal Reserve दिसंबर में ब्याज दर में कटौती कर सकती है। जब ब्याज दरें कम होंगी तो सोना-चांदी में और तेजी देखने को मिल सकती है।
कुल मिलाकर सोने-चांदी (Gold-Silver) की मौजूदा तेजी यह संकेत देती है कि जब वैश्विक माहौल अनिश्चित हो जाता है, तो निवेशक परंपरागत सुरक्षित विकल्पों की ओर लौटते हैं। आज सुबह की बढ़त ने भी यह दिखाया है कि आर्थिक चिंता, डॉलर कमजोरी और संभावित रेट कट ने मिलकर इन कीमती धातुओं को मजबूती दी है।








