Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रियों की जेब पर पड़ा डाका, आज से महंगा हुआ रेल सफर

Increase in train fare implemented

Increase in train fare implemented

जुलाई महीने की शुरुआत में भारतीय रेल से सफर करने वालों के लिए झटका है। जी हां, आज यानी 1 जुलाई 2025 से रेल किराये (Train Fare) में बढ़ोतरी लागू की गई है, जिसका असर रेल यात्रियों की जेब पर पड़ने वाला है। यहां बता दें कि इस का असर लंबी दूरी की यात्रा पर देखने को मिलेगा।

रेलवे ने किराए में की इतनी बढ़ोतरी

सबसे पहले जान लेते हैं कि 1 जुलाई से भारतीय रेलवे की ओर से रेल किराये (Train Fare) में कितना और क्या बदलाव किया गया है। तो बता दें कि भारतीय रेलवे ने AC और नॉन AC मेल व एक्‍सप्रेस समेत लंबी दूरी की तमाम यात्री ट्रेनों के लिए रेल किराये बढ़ा दिया है। रेट टिकट में यह इजाफा अलग-अलग कैटेगरी की ट्रेनों के लिए किया गया है। रेलवे के मुताबिक, अब मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों के किराये (Train Fare) में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अगर आप AC ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ये इजाफा 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लागू होगा।

रेलवे की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया है कि 500 किलोमीटर तक की रेल यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और MST में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी इनके लिए किराया जस का तस रहेगा। हालांकि, अगर यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती है, तो फिर यात्री को प्रति किलोमीटर आधा पैसा (0.5 पैसा) ज्यादा देना होगा।

ये बदलाव भी आज से हुआ लागू

भारतीय रेलवे ने सिर्फ ट्रेन टिकट के दाम में बढ़ोतरी ही लागू नहीं की है, बल्कि 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग का नियम भी बदला है। ताजा बदलाव के तहत अब रेलवे का तत्काल टिकट सिर्फ वो IRCTC User ही कर पाएंगे, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार अथेंटिकेट होगा।

तत्‍काल टिकट को लेकर लंबे समय से चल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रेलवे की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है। इसमें और भी चेंज 15 जुलाई को देखने को मिलेगा, जब से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar बेस्‍ड OTP वेरिफिकेशन का एक और स्‍टेप पूरा करना होगा।

Exit mobile version