Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की बढ़ी संभावना

india vs australia

भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया

सिडनी| भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बुधवार को सिडनी में टीम के साथ प्रैक्टिस की जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने तक उनके हैमस्ट्रिंग चोट से पूरी तरह उबरने के संकेत मिले हैं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी भी करीब चार सप्ताह बाकी हैं और उम्मीद है कि साहा तब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

यह टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। साहा को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने के दौरान चोट लग गई थी। उनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 36 साल के विकेटकीपर इस चोट के कारण आईपीएल के एलिमिनेटर और दूसरे क्वालिफॉयर मैच में नहीं खेल पाए थे।

ODI और टी20 सीरीज में बुमराह और शमी के साथ खेलने की उम्मीद कम

साहा को बुधवार को नेट पर श्रीलका के बाएं हाथ के विशेषज्ञ नुवान सेनेवीरत्ने और भारत के दाएं हाथ के गेंदबाज दयानंद गरानी का थ्रोडाउन का काफी समय तक सामना करते हुए देखा गया। साहा ने इस दौरान हालांकि विकेटकीपिंग नहीं की और बीसीसीआई की तरफ से अपलोड किए गए इस वीडियो से इसका पता नहीं लगाया जा सकता कि वह किस हद तक अपनी चोट से उबरे हैं। भारत के लिए 37 टेस्ट में 1238 रन बनाने वाले साहा हालांकि नेट पर प्रैक्टिस के दौरान असहज नहीं दिखे।

Exit mobile version