नई दिल्ली| देश में कोरोना महामारी के दौरान कारोबारी जरूरतों के लिए अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट की मांग में बड़ी तेजी देखने को मिली है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक करियर एसेंट नाम से शुरू किए गए प्लेसमेंट प्रोग्राम में नौकरियों के पोस्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल चार गुना बढ़ गए हैं।
सिद्धार्थनाथ का कांग्रेस पर हमला, कहा- यूपी में राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल इसी दौरान करीब 14 रिक्रूटर आए थे जिनकी संख्या इस साल बढ़कर 29 हो गई है वहीं पिछले साल की 226 नौकरियों के मुकाबले 900 नौकरियों के मौके देखे गए हैं। इस बार बैंकिंग, बीपीओ और आईटी क्षेत्र की कंपनियों में एक से लेकर 20 साल के अनुभव वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिमांड ज्यादा बढ़ी है।
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक गतिविधियों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मुश्किल दौर में कंपनियों के सामने करोबार को नए सिरे से खड़ा करने की चुनौती है। साथ ही नई सरकार की नीतियों में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यवस्था को समझने में अहम योगदान देने में सक्षम हैं और कंपनी को चलाने में डाटा एनालिसिस के जरिए भी मदद दे सकते हैं।