Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ind-Nz: एजाज ने मुंबई में रचा इतिहास, टीम इंडिया के लिए सभी 10 विकेट

आज मुंबई में पैदा हुआ एक खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए उलझन बन गया। न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे एजाज पटेल ने भारतीय बल्लेबाजों के गुरूर को उसी जमीन पर ला दिया जहां वो पैदा हुए थे।

मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज एजाज पटेल की फिरकी को समझ नहीं सका। एजाज ने भारत के सभी 10 विकेट लिए। भारत में ऐसा करने वाले एजाज पहले विदेशी बॉलर बन गए हैं।

एजाज पटेल ने पहला विकेट शुभमन गिल का लिया। उनको पहली स्लिप में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कर कीवी टीम को पहली कामयाबी दिलाई।

मुंबई में हुआ जन्म, जडेजा जैसा एक्शन

एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। उनका एक्शन और बॉडी लैंग्वेज भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के जैसा है। एजाज ने जब मैच के दौरान अपना पांचवा विकेट झटका तब वो मैदान को चूमते नजर आए।

बल्लेबाजी से भारत से जीत छीन ली थी

एजाज ने पहले टेस्ट मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। भारत कानपुर टेस्ट जीत सकता था, लेकिन ये बड़े ही रोमांचक अंदाज में बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। मैच में कीवी टीम के सामने 284 रनों का टारगेट था, लेकिन न्यूजीलैंड ने अंतिम दिन डटकर बैटिंग करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा लिया।

आजादी के बाद पहली बार भारत में इतनी ऊर्जा देखने को मिली : योगी

मैच को ड्रॉ कराने में डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई। रचिन ने 91 गेंदें खेलीं, जबकि एजाज ने भी विकेट बचाते हुए 23 गेंदों का सामना किया। आखिरी विकेट के लिए इस जोड़ी ने कुल 52 गेंदों का सामना किया।

कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

एजाज भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी स्पिनर भी बन गए हैं। उनसे पहले जीतन पटेल ने 2012 में हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, डेनियल विटोरी ने 1999 और 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया था।

एजाज ने तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए। वो भारत में किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बने हैं। वो अभी तक टेस्ट में 6 विकेट ले चुके हैं और ये उनके करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन भी है।

Exit mobile version