Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ind vs Aus 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, स्टीव स्मिथ आउट

सिडनी टी-20 मैच

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए थे। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है जबकि भारत बिना किसी बदलाव के साथ उतरा है। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जगह कप्तान आरोन फिंच की वापसी हुई है।

Mount Everest : बढ़ गई दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट की ऊंचा

चोट के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पिछले मैच में कप्तानी करने वाले मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत की। वॉशिंग्टन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में फिंच को बिना खाता खोले वापस जाने पर मजबूर कर दिया। उनका कैच हार्दिक पांड्या ने लिया। सुंदर ने भारतीय टीम को स्टीव स्मिथ के रूप में दूसरी कामयाबी दिलाई। 24 रन बनाकर वो बोल्ड हुए।

Infinix Zero 8i कल से भारत में बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और दीपक चाहर।

भारत में 5जी की समय पर लॉन्चिंग के लिए मिलकर काम करने की जरूरत : पीएम मोदी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोइजेज हेनरिक्स, सीन एबॉट, एंड्रयू टाय, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और डैनियल सैम्स

Exit mobile version