Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IND VS AUS : कोहली नहीं दिखा पाए खेल, टूटा 11 साल का रिकॉर्ड

kohli

kohli

नई दिल्ली। साल 2020 समूची दुनिया के लिए एक भयानक सपने की तरह रहा है। इस को कोई भी याद नहीं रखना चाहता। कोरोना महामारी के अलावा इस वर्ष कई ऐसी चीजें देखी गईं जो दिल तोड़ने वाला था। एक इंसान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह साल भले ही अच्छा रहा हो, लेकिन एक बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर उनके लिए ये साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। हालांकि, वो बुरी क्रिकेट भी नहीं खेले हैं, बल्कि वे जिसके लिए जाने जाते रहे हैं वो काम नहीं कर पाए हैं।भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक अगर उन्होंने किसी भी साल 6 या इससे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं तो उन्होंने कम से कम एक शतक जरूर जड़ा है, लेकिन साल 2020 में वे ऐसा कुछ नहीं कर पाए हैं।

बिहार राज्यसभा उपचुनाव : सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की मौजूदी में भरा नामांकन

साल 2008 में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस साल उन्होंने 5 मैच खेले थे, लेकिन शतक नहीं जड़ा था। हालांकि, 2009 से 2019 तक उन्होंने 11 सालों में कुल 43 शतक वनडे क्रिकेट में लगाए हैं और हर इन सालों में कम से कम हर साल एक वनडे इंटरनेशनल शतक उन्होंने जड़ा है। वहीं, साल 2020 में उनको 9 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलना मौका मिला है, लेकिन वे एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। ऐसे में ये कहना भी गलत होगा कि उनका बल्ला नहीं चला है। विराट कोहली ने 6 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीन मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल खेले हैं। इन 9 पारियों में उन्होंने 5 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन एक भी बार शतक नहीं जड़ सके हैं। हैरान करने वाली बात ये भी है कि विराट कोहली का बतौर कप्तान भी रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है। विराट ने 8 मैचों में से 5 मैच गंवाएं हैं।

Exit mobile version