चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (Ind vs Ban) में भारत (India) ने बांग्लादेश को 280 रन से हारकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत ने तीसरे दिन 287 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन, मेहमान टीम दूसरी पारी में 234 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) रहे, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
बता दें कि तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम (India) ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड मिली थी।
17 सीरीज से भारत (India) है अजेय
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है। तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा। यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है। दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है। ऐसे में उसका हौसला बुलंद है।
भारत और बांग्लादेश (Ind va Ban) के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत (India) का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 34
भारत जीता: 15
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत और बांग्लादेश (Ind va Ban) के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
भारत (India) की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।