Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IND vs NZ 2nd Test Day 2: भारत की पहली पारी में हालत खराब, 7 व‍िकेट धड़ाम

IND vs NZ

IND vs NZ

बेंगलुरु टेस्ट (IND vs NZ) की तरह ही पुणे में भी भारतीय बल्लेबाजों का पहली पारी में खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने लंच ब्रेक तक टीम ने 107 रन के कुल पर अपने सात अहम विकेट गंवा दिये हैं। वहीं, टीम अभी भी न्यूजीलैंड से पहली पारी में 152 रन पीछे है।

पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 16/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। इस दौरान शुबमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 34 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया। वहीं, गिल 30 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का पहला शिकार बनें। इसके बाद भारत के विकेटों पतन शुरू हो गया। विराट कोहली 1 रन, यशस्वी जायसवाल 30 रन, ऋषभ पंत 18 रन, सरफराज खान 11 रन और रविचंद्रन अश्विन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

IND vs NZ Semi Final 1: फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया, शमी ने झटके 7 विकेट

लंच ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में 38 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा 11 रन और  वाशिंगटन सुंदर 2 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 16 ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट और टिम साउदी को एक विकेट मिला है।

Exit mobile version