Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडेन गैस का पोर्टल हैक कर लाखों हड़पे, अभियुक्त गिरफ्तार

Cyber Attack

Cyber Attack

बरेली। जिले में इंडेन गैस एजेंसी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी ने एजेंसी का पासवर्ड डिकोड करके पोर्टल हैक (Hacked) कर लिया और एजेंसी के ऑनलाइन भुगतान की राशि को अपने बैंक खाते में डालता रहा।

मामला उजागर होने तक कर्मचारी एजेंसी को लाखों रुपये का चूना लगा चुका था। गुरुवार को पुलिस ने शिकायत दर्ज होने पर जालसाजी के आरोप में उक्त कर्मचारी को धर दबोचा।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने आज बताया कि शहर के राजीव नगर निवासी अमन गुप्ता पुत्र कृष्ण लाल, पीलीभीत बाईपास स्थित इंडेन गैस एजेंसी के संचालक हैं। एजेंसी के पोर्टल से होने वाले लाखों रुपये का ऑनलाइन लेनदेन दीपक नामक एक पूर्व कर्मचारी अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। अमन गुप्ता ने पिछले दिनों इसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने जालसाज की तलाश शुरू कर दी।

भाटी ने बताया कि आरोपी अभियुक्त दीपक को सिरौली से गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध आईटी एक्ट और दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version