Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप से अभद्रता, चार महिलाओं समेत पांच  हिरासत में

Anand Swaroop Shukla

Anand Swaroop Shukla

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला के कैंप कार्यालय में सोमवार को हंगामा और उनके साथ अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संदर्भ में चार महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बलिया शहर के कोतवाली प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बलिया शहर में स्थित कैंप कार्यालय पर आज अपराह्न महिलायें पहुंची तथा उन्होंने हंगामा किया। उन्होंने बताया कि आक्रोशित महिलाओं ने राज्य मंत्री एवं उनके समर्थकों के साथ कथित अभद्रता की।

यूपी पंचायत चुनाव: दिग्गजों के बीच ढाई फुट की अनिता ने नामांकन कर ठोकी ताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैंप कार्यालय पर पहुंची महिलाएं निजी स्कूल में पुराने बच्चों को मिलने वाली अनुदान राशि की मांग कर रही थीं। राज्य मंत्री ने महिलाओं से प्रार्थना पत्र लिया तथा कार्रवाई  का आश्वासन दिया।  उन्होंने महिलाओं की मौजूदगी में ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत की लेकिन इसके बाद भी महिलाएं संतुष्ट नहीं हुई तथा महिलाओं ने हंगामा करते हुए राज्य मंत्री का घेराव किया और कैम्प कार्यालय पर रखी कुर्सियां इधर-उधर फेंक दीं।

उन्होंने बताया कि महिलाएं तत्काल अनुदान राशि दिलाने की जिद पर अड़ी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस डीएसपी सिटी  सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला थाना की प्रभारी द्वारा मौके से चार महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version