Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मणिपुर में महिलाओं के साथ अभद्रता शर्मसार करने वाली: मायावती

Mayawati

Mayawati

लखनऊ। मणिपुर (Manipur) में महिला के साथ अभद्रता की घटना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य सरकार के लिये शर्मसार करने वाली बताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गुरुवार के कहा कि आखिर कब तक भाजपा मणिपुर के मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी।

सुश्री मायावती (Mayawati)  ने ट्वीट किया “ मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी।’

गौरतलब है कि हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में महिलाओं से अभद्रता किये जाने संबंधी वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Exit mobile version