Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का कोविड-19 गाइडलाइन के तहत हो आयोजन : डीएम

 

लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस  कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 की जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए किया जाये,जिससे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे। राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्धि हो।

श्री प्रकाश ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ शहर के चौराहों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पम्पों, वाणिज्य संस्थानों नगर निगम के पार्कों, बाजारों में प्रत्येक दुकान पर तिरंगा झण्डा लगाने व देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष नागरिक सुरक्षा संगठन 15 अगस्त को प्रातः साढ़े छह बजे लखनऊ शहर के समस्त डिवीजनल वार्डेन अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्मिकों द्वारा प्रभात-फेरियां आयोजित की जायेगी।

जेएनयू को पछाड़ जामिया मिलिया इस्लामिया देश की नंबर 1 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज बनी, देखें लिस्ट बनी,देखें लिस्ट

उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी मन्दिरों, गुरूद्वारों, गिरजाघरों, बहाई धर्म स्थलों, एवं बौद्ध धर्म स्थलों पर अन्य धर्म स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन कोविड-19 के दृष्टिगत धर्म स्थलों पर गाइड लाइन एवं मेडिकल प्रोटोकाल के अनुसार आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों ,स्कूलों, कालेजों, ग्राम सभाओं, ब्लाकों, तहसीलों पर झण्डारोहण का कार्यक्रम व राष्ट्रीय गायन होगा।

इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट प्रांगण में गत वर्ष की भांति ध्वजारोहण के पश्चात् स्वंतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेंटकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपरान्ह तीन बजे से क्रिश्चियन डिग्री कालेज, गोलागंज लखनऊ से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक तक एक मार्चपास्ट का आयोजन किया गया है जिसमें अर्द्धसैनिक एवं पुलिस बलों, एनसीसी कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मार्चपास्ट दल, बैण्ड वादन आदि टोलियां प्रतिभाग करेंगी।

उन्होंने बताया कि शाम पांच से साढ़े छह बजे के मध्य गांधीभवन में शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था के साथ आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गत वर्षो की भांति सैनिक कल्याण अधिकारी पुलिस व अन्य बलों के बैण्ड वादको का प्रदर्शन का प्रदर्शन 14 अगस्त की शाम पांच बजे रिजर्व पुलिस लाइन में किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि अलकृत प्रकाश व्यवस्था के तहत पेट्रोल पम्प, धार्मिक स्थल/बाजार, होटल, बैंक, हुसैनाबाद ट्रस्ट, की इमारतों, एलडीए के पार्को, नगर निगम के पार्को, सिनेमा हालों, सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, ऐतिहासिक इमारतों अधिष्ठानों/प्रतिष्ठानों एवं ग्राम, नगर, ब्लाक के भवनों पर 14 व 15 अगस्त को विद्युत की भव्य सजावट की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को सियोना रेजीडेंसी, चारबाग के पीछे कवि सम्मेलन व मुशायरा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा प्रात आठ बजे से अपरान्ह दो बजे तक मलिन बस्तियों में चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे जबकि 15 अगस्त को श्रीराम औद्योगिक अनाथालय तथा प्रयाग नारायण रोड़ स्थित बालगृह में फल व मिष्ठान वितरण किया जायेगा।

Exit mobile version