उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने शुक्रवार को मदरसा बोर्ड के प्रबंधकों से अपील की है। कहा कि 15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हर मदरसे में बड़े धूमधाम से मनाया राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। सभी अध्यापकों व प्रबंधकों से अपील है कि देश के लिए कुर्बानी देने वाले और देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने वाले महापुरुष और क्रांतिकारियों के बारे में भी बच्चों को बताये।
15 अगस्त 1947 को किन महानपुरुषों और क्रान्तिकारियों के त्याग एवं बलिदान के कारण हमारा देश आजाद हुआ था। आजादी के मतवाले महापुरुषों व क्रान्तिकारियों के आजादी में दिये गये योगदान की विस्तृत रूप से बच्चों में चर्चा करें, जिनकी वजह से हमें आज यह आजादी नसीब हुयी।
उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प ले कि मदरसों में हम इतना राष्ट्रवाद, राष्ट्रप्रेम भर दे तथा इतनी गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें कि मदरसे से निकला हुआ हर बच्चा पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का नाम रौशन करें।
आगे कहा कि जिस तरह से ओलम्पिक में खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। इसी उद्देश्य से मदरसे में भी खेल को प्रोत्साहन दिया जाये तांकि मदरसे से भी अच्छे खिलाड़ी निकले और देश का नाम रौशन करें।