Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को जानमाल को खतरा : राजदेव सिंह

पूर्व सांसद धनंजय सिंह

पूर्व सांसद धनंजय सिंह

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने आराेप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह के विरुद्ध साजिश हो रही है। उनके प्रचार अभियान में व्यवधान डाला जा रहा है। उनकी जानमाल को भी खतरा है।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता श्री राजदेव सिंह ने शनिवार को यहां प्रेक्षक से शिकायत के दौरान यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा धनंजय के समर्थकों को प्रचार करने से रोका जा रहा है।

भाजपा-आरएसएस समाज को जोड़ने नहीं, तोड़ने का करते हैं काम : अखिलेश

उधर, सपा के समर्थन में एक आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति काफिले के साथ टहल रहा है। उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता डा. समरबहादुर सिंह, प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह के आवास पर पुलिस की अकारण छापामारी प्रशासनिक रवैए की असलियत दर्शा रही है।

उन्होंने धनंजय सिंह को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने व समर्थकों को अपमानित करने से रोके जाने की मांग की।

Exit mobile version