Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पर्चा निरस्त होने पर फूट-फूट कर रोया निर्दलीय प्रत्याशी, कहा- मैं मर जाऊंगा साहब…

शाहजहांपुर । यूपी में विधानसभा चुनाव  की शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी से होगी। इसी बीच शाहजहांपुर  जिले में एक निर्दलीय प्रत्याशी में पर्चा निरस्त होने पर एक प्रत्याशी फूट-फूट कर रोने लगा।

अधिकारी ने पर्चा निरस्त होने का जब प्रत्याशी को नोटिस रिसीव करने के लिए कहा तो प्रत्याशी बोला, अब उसकी लाश दस्तावेज रिसीव करेगी। प्रत्याशी ने अधिकारियों को अनपढ़ बताते हुए कहा, 2-2 घंटे अधिकारी फंसाए रहते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पर पर्चा निरस्त कराने का आरोप लगाया। वहीं, प्रत्याशी का फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें, संयुक्त विकास पार्टी से नगर विधानसभा से वैद्यराज किशनने 25 जनवरी को नामांकन कराया था। 29 जनवरी को पर्चों की जांच की गई, जिसमें वैद्यराज किशन का पर्चा निरस्त हो गया। जैसे ही कक्ष में बैठे अधिकारी ने वैद्यराज किशन को इसकी सूचना दी तो वह नामांकन कक्ष के बाहर ही फूट-फूट कर रोने लगे। उनको रोता देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई।

रोते हुए वैद्यराज किशन ने कहा, ‘मैंने 5 दिन से खाना नहीं खाया है। पर्चा निरस्त कर मुझे बर्बाद कर दिया। वैद्यराज किशन ने कहा, मैं मर जाऊंगा साहब, अब मैं नहीं बचूंगा।’

कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 61 में से 24 महिलाओं को दिया टिकट

बता दें कि अब तक 19 चुनाव लड़ चुके वैद्यराज किशन हर बार अलग-अलग अंदाज में नामांकन कराने जाते रहे हैं। कभी दूल्हा, कभी अर्थी पर लेटकर, तो कभी भैंसा गाड़ी पर बैठकर प्रत्याशी नामांकन स्थल तक पहुंचा है। इस बार प्रत्याशी ने पीपीई किट पहनकर नामांकन कराया था। इतना ही नहीं प्रत्याशी वार्ड मेम्बर से लेकर नगरपालिका, विधानसभा और लोकसभा से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन जीत एक भी चुनाव में नहीं मिली।

Exit mobile version