Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीलंका की मदद को फिर आगे आया भारत, भेजी आवश्यक ईधन की खेप

jaishankar

jaishankar

कोलंबो/नयी दिल्ली। श्रीलंका (Sri Lanka) में बढ़ते आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच भारत (India) ने उसे पेट्रोल और डीजल की खेप उपलब्ध कराई है।

श्रीलंका में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी । उसने कहा, “ पिछले 24 घंटों में श्रीलंका को 36,000 मीट्रिक टन पेट्रोल और 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक-एक खेप पहुंचाई गई है।

इसके साथ ही भारतीय सहायता के तहत विभिन्न प्रकार की ईंधन की कुल आपूर्ति अबतक 270,000 मीट्रिक टन से अधिक हो गई है।

CM योगी की मौजूदगी में हुआ अयोध्या एयरपोर्ट की जमीन का लीज एग्रीमेंट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके कहा, “हमारा मानना है ,पड़ोस पहले। “इससे पहले भारत द्वारा आपूर्ति किए गए डीजल और पेट्रोल को ले जाने वाले जहाज कल श्रीलंकाई बंदरगाहों पर लंगर डाला।

गौरतलब है कि श्रीलंका में ईंधन और खाद्य पदार्थों की कमी और लंबे समय तक बिजली कटौती के कारण बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Exit mobile version