Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिलाओं को 2500 रुपए…, झारखंड के लिए इंडिया गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र

India alliance released manifesto for Jharkhand

India alliance released manifesto for Jharkhand

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के लिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) ने संयुक्त घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया है। इंडिया गठबंधन ने सात गांरटी पेश किया।

इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा, चुनाव में मतदाता को ये बताना जरूरी होता है कि वे किसी दल के पक्ष में वोट क्यों करें? इस देखते हुए महागठबंधन के नेता यहां उपस्थित हुए हैं। चुनाव के बाद आने वाली सरकार में हम किन चीजों को लेकर आगे चलेंगे, उसके विषय में आपके सामने हमने 7 गारंटियां पेश की गई हैं।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार का कार्यकाल अभी एक महीना और होना था, लेकिन जाने कौन सी विकट परिस्थिति आ गई कि चुनाव एक महीना पहले ही करवाए जा रहे हैं। आज चुनाव आयोग के आदेशानुसार 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जो पहले 5 चरणों में हुआ करते थे। वर्तमान सरकार में हम हर संभव प्रयास कर उन लोगों तक पहुंचे हैं, जहांं आवाजें, लोग और उपलब्धियां नहीं पहुंचती हैं।

वहीं, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, आज INDIA गठबंधन ने मिलकर आपके सामने 7 गारंटी रखी है, जो जनता के लिए है। हमने अपनी गारंटियों को पहले भी पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे। कल पीएम मोदी यहां आए थे, उन्होंने अपने भाषण में मेरा जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी का कोई भरोसा नहीं है। लेकिन जनता जानती है- कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है। भरोसा तो मोदी की गारंटी का नहीं रहा। वे कभी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं।

Exit mobile version