Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत और ब्रिटेन जल्दी मुक्त व्यापार समझौता करने के पक्ष में

भारत और ब्रिटेन में जल्द मुक्त व्यापार समझौता

भारत और ब्रिटेन में जल्द मुक्त व्यापार समझौता

 

नई दिल्ली । भारत और ब्रिटेन में द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को नए आयाम देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके साथ ही कहा है कि दोनों देशों को जल्दी से जल्दी मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करना चाहिए।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि भारत और ब्रिटेन ने 24 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंस से 14वीं संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति की बैठक आयोजित की। इसकी सह-अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री एलिजाबेथ ट्रस्स ने की। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार राज्य मंत्री रानिल जयवर्धने भी मौजूद थे।

श्री गोयल एवं सुश्री ट्रस्स ने मुक्त व्यापार समझौता जल्दी करने की प्रतिबद्धता जतायी जिसके लिए श्री पुरी एवं श्री रानिल जयवर्धने वार्ता प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मासिक बैठकें करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि श्री गोयल एवं सुश्री ट्रस्स के नेतृत्व में एक बैठक इस संवाद को और आगे ले जाने के लिए नई दिल्ली में सर्दियों में आयोजित की जाएगी।

बैठक में पिछली बैठक के दौरान गठित व्यवसाय प्रेरित जीवन विज्ञान एवं स्वास्थ्य, आईसीटी तथा फूड एवं ड्रिंक पर संयुक्त कार्य समूहों के सह अध्यक्षों ने मंत्रियों के समक्ष अपनी अनुशंसाएं प्रस्तुत कीं।

कोरोना महामारी के समय भी मोदी सरकार कमा रही है मुनाफा : राहुल गांधी

औपचारिक वार्ताओं के बाद श्री पुरी एवं श्री जयवर्धने तथा ब्रिटेन के निवेश राज्य मंत्री गेरी ग्रिमस्टोन के नेतृत्व में व्यवसाय जगत की हस्तियों के साथ परस्पर संवाद के साथ एक पूर्ण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ – सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी एवं भारत ब्रिटेन सीईओ फोरम के सह अध्यक्ष अजय पीरामल शामिल थे।

दोनों पक्षों ने खुले रूप से वार्ता में भाग लिया एवं भारत तथा ब्रिटेन के बीच दीर्घकालिक व्यापार तथा आर्थिक संबंधों के पुनरोत्थान एवं पुनःसुदृढ़ीकरण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों पक्षों ने कोविड-19 की वर्तमान महामारी को देखते हुए विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने के प्रति भी संकल्प किया।

Exit mobile version