अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत ने ये टेस्ट सिर्फ 2 दिन में जीत लिया है। इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है।इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित और गिल ने आसानी से चेज कर लिया है। रोहित ने छक्के के साथ इस मैच को भारत की झोली में डाला है।
वैश्विक वैक्सीन साझेदारी योजना के तहत भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे गए पुनर्निमित मोटेरा स्टेडियम में खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच महज दो दिन में ही खत्म हो गया है। दूधिया रोशनी के नीचे पिंक बॉल से हुए इस मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 10 विकेट से मात दी है। 49 रन के आसान लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 7.4 ओवर में ही पा लिया है। रोहित शर्मा 25 तो शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।