लखनऊ। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 138 रनों की साझेदारी हुई। इसके दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भारत रत्न अटल विहारी वाजयेपी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
What a way to level the series! 👍👍
A fine effort from #TeamIndia as they win the 2nd @Paytm #INDWvSAW ODI by 9⃣ wickets. 👏👏
Scorecard 👉 https://t.co/cJaryEyTw5 pic.twitter.com/ynpnGzrLrI
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 9, 2021
दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मंधाना के 64 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और राउत के 89 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 62 रन के सहारे 28.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाए और मैच जीत लिया।
उत्तराखंड : सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
कम रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स नौ रन बनाकर शब्निम इस्माइल का शिकार बनीं। इसके बाद मंधाना और राउत ने पारी को संभाला और टीम को अपनी साझेदारी के दम पर जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस्माइल ने 46 रन देकर एक विकेट लिया।
इससे पहले, झूलन गोस्वामी (4/42) के शानदार प्रदर्शन के आगे दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लारा गुडऑल ने 77 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सुने लूस ने 36, त्रिशा चेट्टी ने 12, मिगनोन डू प्रेज ने 11 और मरिजाने काप ने 10 रन बनाए। अयाबोंगा खाका पांच रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत की ओर से झूलन के अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने तीन, मानसी जोशी ने दो और हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट लिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।