Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरदर पटेल के विराट योगदान को भारत कभी भुला नहीं सकता : शाह

अमित शाह

अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आज कहा कि आज के मजबूत भारत की नींव उन्होंने ही रखी थी।

सरदार पटेल की 145 वीं जयंती पर श्री शाह ने अपने टि्वट संदेश में कहा , “ राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को कोटिश: नमन। आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता।”

उन्होंने कहा , “ संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण से लेकर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण तक अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से ऐसे महान राष्ट्रभक्त लौह पुरुष सरदार पटेल के चरणों में वंदन।”

लखनऊ : DIG  अनिल कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

सरदार पटेल की जयंती को हर वर्ष देश भर में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और देशवासियों को एकता की शपथ दिलायेंगे।

भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष को कोटिश: नमन : योगी

यहां राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृह मंत्री और दिल्ली के उप राज्यपाल पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Exit mobile version