Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिस्बेन में भारत ने रचा इतिहास, बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर 2-1 से किया कब्जा

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर भारत का कब्जा India's capture of the Border-Gavaskar Trophy

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर भारत का कब्जा

नई दिल्ली। ब्रिस्बेन में भारत ने मंगलवार को इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। गाबा में पहली बार भारत जीता है। इस असंभव लक्ष्य को दिलेरी से पाया है। ऋषभ पंत ने अपने दम पर जीत तक पहुंचाया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया है। ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चैका जड़ भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई । इस तरह से भारत ने लगातार तीसरे साल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। ऋषभ पंत 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 32 सालों में यह ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश : पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनकी उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून पूरे दिखाई दे रहा था। तो क्या उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था। टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Exit mobile version