Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

LAC पर जारी गतिरोध के बीच भारत-चीन में डब्ल्यूएमसीसी को लेकर आज करेंगे बातचीत

lac

एलएसी

नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध के बीच भारत-चीन में वर्किंग मैकेनिज्म ऑफ कोऑपरेशन एंड कोऑर्डिनेशन (डब्ल्यूएमसीसी) को लेकर बातचीत गुरुवार को होने जा रही है। सैन्य स्तर की पांच दौर की बातचीत में बनी सहमति के बावजूद चीनी सेना पैंगोंग समेत कई इलाकों से पीछे नहीं हटने की जिद पर अड़ी है।

पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी के पास यूपीए-2 में प्रधानमंत्री बनने का था मौका : शक्ति सिंह गोहिल

सीमा पर मौजूदा हालात के मद्देनजर इस बातचीत से आगे का रास्ता निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी फोन व वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर गतिरोध खत्म करने पर फैसले लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक हालांकि वहां भी चीनी अधिकारियों ने मौजूदा हालात के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराया। लेकिन आगे के तकनीकि मामलों पर बातचीत के लिए सहमति जताई।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारत किसी भी हालत में पूरी तरह पीछे हटने की स्थिति से कम में नहीं मानेगा। दो दिन पहले चाइना स्टडी ग्रुप ने भी एलएसी पर मौजूदा हालात के मद्देनजर आगे की रणनीति पर लंबी मंत्रणा की है।

Exit mobile version